Khatu shyam bandana

|| श्री श्याम वंदना || 

जब से देखा तुम्हें जाने क्या हो गया

ऐ खाटूवाले श्याम मैं तेरा हो गया.

१ . तू दाता है तेरा पुजारी हूँ मैं

   तेरे दर का बाबा भिखारी हूँ मैं 

तेरी चौखट पे दिल ये मेरा खो गया

ऐ खाटूवाले श्याम मैं तेरा हो गया.|| 

२ . जब से श्याम मुझको तेरी भक्ति मिली

     मेरे मुर॒झाये मन में ये कलियां खिली

    जो न सोचा कभी था वो ही हो गया

    ऐ खाटूवाले श्याम मैं तेरा हो गया.|| 

३.  तेरे दरबार की वो अजब शान है.

     जो भी देखे वही तुझपे कुरबान है 

     तेरी भक्ति का मुझको नशा हो गया 

     ऐ खाटूवाले श्याम मैं तेरा हो गया.|| 

४.  शमा जब तेरी झांकी का दर्शन किया 

     तेरे चरणों में तन मन ये अर्पण किया 

    एक दफा खाटूनगरी में जो भी गया 

   ऐ खाटूवाले श्याम मैं तेरा हो गया.|| 

hare ka sahara baba khatu shyam humara

khatu shyam


Comments

Popular Posts